श्रावस्ती जनपद के सिरसिया विकासखंड की ग्राम पंचायत संग्रामगज में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। ग्रामीण लंबे समय से प्रधान पद को अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि इस पंचायत में अब तक यह पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हुआ है, जिससे सामाजिक संतुलन और समान भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पाई है। इसी कड़ी में बुधवार को सागर आर्य के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी श्रावस्ती अश्वनी कुमार पांडे से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर संग्रामगज पंचायत की सीट इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने की मांग की। सागर आर्य ने बताया कि पंचायत में अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी पर्याप्त संख्या में है, लेकिन उन्हें अब तक प्रतिनिधित्व का अवसर नहीं मिला है। सागर आर्य ने यह भी कहा कि यदि यह सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित होती है, तो वह पंचायत चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता की सेवा करने और पंचायत के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की इच्छा जताई। ग्रामीण रक्षा राम आर्य, विद्याराम आर्य, रामनिवास आर्य, नाथूराम आर्य और छोटकऊ आर्य समेत कई अन्य ग्रामीणों ने इस मांग का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि पंचायत में लंबे समय से कुछ ही वर्गों का प्रतिनिधित्व रहा है, जबकि अनुसूचित जाति के लोगों को अवसर नहीं मिल पाया है। उनका मानना है कि एससी सीट आरक्षित होने से पंचायत में सभी वर्गों की भागीदारी बढ़ेगी और विकास कार्यों में संतुलन आएगा। पंचायत चुनाव में सीटों का आरक्षण शासन स्तर से जनसंख्या, पिछले आरक्षण और रोस्टर प्रणाली के आधार पर तय किया जाता है। संग्रामगज पंचायत की सीट के आरक्षण को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, गांव में इसको लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं और संभावित दावेदारों की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।









































