हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बलरामपुर में विरोध प्रदर्शन:बांग्लादेश के अंतरिम पीएम का पुतला फूंका, भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग

5
Advertisement

बलरामपुर में क्रांतिकारी विचार मंच ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। वीर विनय चौराहे पर बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई। क्रांतिकारी विचार मंच के महामंत्री डॉ. तुलसीष दुबे ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन अब वहां हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने धार्मिक स्थलों और नागरिकों पर हमलों की खबरों पर चिंता व्यक्त की। डॉ. दुबे ने भारत सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने और बांग्लादेश सरकार पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव बनाने की मांग की। जय प्रकाश सिंह ने प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। डॉ. राकेश चंद्रा ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने की अपील की। उमेश मणि दीक्षित ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नेता के नेतृत्व में भी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। प्रदर्शन के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में दीपू दास की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इस दौरान बाबू राजेंद्र सिंह, राम नरेश त्रिपाठी, हरिवंश सिंह, सेतु बंधु त्रिपाठी, इंदू भूषण जायसवाल, यदुनंदन मिश्रा, डॉ. के.के. सिंह, कमलेश त्रिपाठी, अम्बरीष शुक्ला, आनंद किशोर गुप्ता, भानु प्रकाश, निशांत चौहान, रजत पाण्डेय और योगेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  दिव्यांग बच्चों ने स्पोर्ट्स इवेंट में दिखाया कमाल: विशेश्वरगंज ब्लॉक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते पुरस्कार - Dhanuhi(Payagpur) News
Advertisement