परमेश्वरपुर में यूरिया वितरण के दौरान हंगामा:बिना खतौनी खाद न देने पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

3
Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र की साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) परमेश्वरपुर में बुधवार को शाम करीब छह बजे यूरिया खाद वितरण के दौरान हंगामा हो गया। आरोप है कि इस दौरान मारपीट भी हुई और खाद लूट ली गई। समिति सचिव नियमानुसार खाद का वितरण कर रहे थे, तभी एक किसान ने बिना खतौनी के अधिक खाद लेने का दबाव बनाया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। साधन सहकारी समिति परमेश्वरपुर के सचिव राजकुमार पाल ने लालगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को वह समिति परिसर में किसानों को यूरिया खाद वितरित कर रहे थे। इसी दौरान गांव का युवक समिति पर पहुंचे और बिना खतौनी के खाद देने का दबाव बनाने लगे। सचिव द्वारा नियमों का हवाला देने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तहरीर के अनुसार, इसी दौरान कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। सचिव राजकुमार पाल का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें लात-घूंसे और जूते से पीटा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने वितरण के दौरान मौजूद नकदी लूटने का प्रयास किया, जिसके बाद वह कैश लेकर वहां से भाग गए। सचिव ने आरोप लगाया कि उनके भागने के बाद हमलावरों ने गोदाम में रखी यूरिया खाद भी लूट ली। इस घटना से समिति परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए खाद वितरण बाधित रहा। सचिव ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार ने बताया कि उन्हें तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर में खाद लूटने का आरोप भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  बसडीला ओटीएस कैंप में 2.75 लाख रुपए जमा:45 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का किया समाधान
Advertisement