बस्ती में सीएसपी केंद्र से बैटरी व नगदी चोरी:मझौवा दूबे गांव में शटर का ताला तोड़कर वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच

5
Advertisement

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 किनारे स्थित मझौवा दूबे गांव के पास एक सीएसपी केंद्र से बीती रात अज्ञात चोरों ने बैटरी और नगदी चुरा ली। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। रमघटिया निवासी बलदेव पुत्र हरि प्रसाद ने छावनी पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि चोर ल्यूमिनस की एक बैटरी और काउंटर में रखे करीब पैंसठ हजार रुपये नकद ले गए। बलदेव के अनुसार, वह रोज की तरह देर शाम सीएसपी केंद्र बंद कर शटर में ताला लगाकर घर चले गए थे। अगली सुबह जब वह केंद्र पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखने पर बैटरी और कैश काउंटर से नगदी गायब मिली। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और हल्का दरोगा मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। इस संबंध में थानाध्यक्ष छावनी चंदन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से मामले की छानबीन की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  नानपारा पुलिस ने 5 वारंटी गिरफ्तार किए: 10 अन्य अभियुक्तों पर निरोधात्मक कार्रवाई, अभियान के तहत गिरफ्तारी - Banjariya(Nanpara) News
Advertisement