सिद्धार्थनगर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत:सड़क हादसे की आशंका, पुलिस पहचान कराने में जुटी

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के भीमापार मोहल्ले में बुधवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने युवक को घायल अवस्था में देखा, जिसके बाद उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक को चोटें कैसे आईं और किन परिस्थितियों में उसकी मृत्यु हुई, इसका फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। घटना स्थल से भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है और मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर सीओ सदर विश्वजीत सौरयान और एसएचओ सदर दुर्गा प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि मृतक का नाम और पता अभी अज्ञात है। उसकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक को चोटें कैसे लगीं, इस संबंध में सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान तथा घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यहां भी पढ़े:  पुलिस अधीक्षक ने किया परेड ग्राउंड का निरीक्षण: महराजगंज में रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग को बताया गुणवत्तापूर्ण - Pipra Khem(Maharajganj sadar) News
Advertisement