श्रावस्ती पुलिस ने बुधवार को जिले भर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत, नवीन मॉडर्न श्रावस्ती थाना पुलिस ने वीरपुर कस्बे में सड़क किनारे खड़े अवैध ठेले, रेहड़ी और अन्य वाहनों को हटवाया। दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आवागमन में होने वाली असुविधा को दूर करना और यातायात को सुचारु रूप से संचालित करना है।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में अतिक्रमण पर पुलिस की कार्रवाई:सड़क किनारे से ठेले-रेहड़ी हटाए गए,...









































