श्रावस्ती में अतिक्रमण पर पुलिस की कार्रवाई:सड़क किनारे से ठेले-रेहड़ी हटाए गए, दोबारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की चेतावनी

3
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने बुधवार को जिले भर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत, नवीन मॉडर्न श्रावस्ती थाना पुलिस ने वीरपुर कस्बे में सड़क किनारे खड़े अवैध ठेले, रेहड़ी और अन्य वाहनों को हटवाया। दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आवागमन में होने वाली असुविधा को दूर करना और यातायात को सुचारु रूप से संचालित करना है।

यहां भी पढ़े:  रबी सीजन में उर्वरक की बढ़ी मांग: महराजगंज में बेलवा समिति पर किसानों की लंबी कतारें - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement