हेमनापुर में धनुष भंग-राम विवाह का मंचन: श्री आदर्श रामलीला कमेटी का कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा – Baundi(Kaisarganj) News

5
Advertisement

हेमनापुर लोधनपुरवा में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से धनुष भंग और राम विवाह का मंचन किया गया। यह कार्यक्रम आज शाम 8 बजे आयोजित हुआ। भगवान श्रीराम द्वारा शिवधनुष भंग के मंचन के साथ ही पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में राम विवाह का सजीव मंचन प्रस्तुत किया गया। सुसज्जित मंच, आकर्षक वेशभूषा और सुमधुर संवादों ने रामलीला को जीवंत बना दिया। दर्शकों ने इस मनोहारी प्रस्तुति का आनंद लिया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजदत्त मिश्र, ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी और कोषाध्यक्ष राजेश अवस्थी सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रवासी भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने। आयोजकों ने बताया कि रामलीला का उद्देश्य समाज में सद्भाव, मर्यादा और संस्कारों का संदेश देना है। ग्रामवासियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रामलीला कमेटी की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों की निरंतरता की कामना की।
यहां भी पढ़े:  समाजसेवी ने जलवाए अलाव:बस्ती के भानपुर क्षेत्र में ठंड से मिली राहत
Advertisement