जिला जज ने ग्राम न्यायालय भूमि का निरीक्षण किया:इकौना में भवन निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना में बुधवार को जिला-सत्र न्यायाधीश ने ग्राम न्यायालय के भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। ग्राम न्यायालय इकौना की स्थापना 8 जनवरी 2020 को हुई थी और यह वर्तमान में तहसील परिसर में राजस्व विभाग के दो कमरों में संचालित हो रहा है। अधिवक्ता संघ इकौना लंबे समय से ग्राम न्यायालय को अपनी निजी भूमि पर स्थापित करने की मांग कर रहा था। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तहसील परिसर के बगल की भूमि को ग्राम न्यायालय के लिए चयनित कर प्रस्ताव भेजा था। संस्तुति मिलने के बाद, जिला प्रशासन ने गाटा संख्या 3378 और 3379 को अधिगृहीत कर ग्राम न्यायालय-जिला न्याय विभाग के नाम आवंटित कर दिया है। बुधवार को जिला जज राकेश धर द्विवेदी ने आवंटित भूमि का निरीक्षण किया और ग्राम न्यायालय के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीजीएम विनीत कुमार यादव, ग्राम न्यायालय न्यायाधीश अमर सिंह, एसडीएम पीयूष जायसवाल, लेखपाल मनीष शुक्ला और संजय शुक्ला उपस्थित रहे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट उदयराज पांडे, महामंत्री राजेश कुमार, पवन कुमार मिश्रा, रामकुमार शुक्ला, राघवेंद्र दीक्षित, धर्मचंद यादव, विजय पांडे और सुधीर शुक्ला भी इस अवसर पर मौजूद थे।

यहां भी पढ़े:  मल्हीपुर में अतिक्रमण हटा:पुलिस ने अवैध ठेले-रेहड़ी वालों को दी कड़ी चेतावनी
Advertisement