बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर कला गांव में बुधवार शाम एक विशालकाय अजगर दिखने से अफरातफरी मच गई। अजगर को गांव निवासी सम्मारी की चक्की के पास शाम करीब 5 बजे खुलेआम घूमते देखा गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अजगर को देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया। वन रक्षक रामानंद मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा, ताकि ग्रामीणों और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि अजगर या किसी भी अन्य वन्यजीव को देखकर उसके पास जाने या उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास न करें। विभाग ने ऐसे मामलों में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना देने की सलाह दी है।
अलीनगर कला गांव में दिखा अजगर: ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी गई – Shivpur(Bahraich) News
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर कला गांव में बुधवार शाम एक विशालकाय अजगर दिखने से अफरातफरी मच गई। अजगर को गांव निवासी सम्मारी की चक्की के पास शाम करीब 5 बजे खुलेआम घूमते देखा गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अजगर को देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया। वन रक्षक रामानंद मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा, ताकि ग्रामीणों और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि अजगर या किसी भी अन्य वन्यजीव को देखकर उसके पास जाने या उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास न करें। विभाग ने ऐसे मामलों में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना देने की सलाह दी है।









































