निचलौल थाने का एसपी ने किया निरीक्षण: आमजन से शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार के दिए निर्देश – Nichlaul News

4
Advertisement

महराजगंज के निचलौल में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बुधवार शाम थाना निचलौल का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक आगमन से थाना परिसर में पुलिसकर्मियों में हलचल देखी गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, स्टोर रूम, बैरक, शस्त्रागार और हवालात का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने थाना परिसर का भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। एसपी ने अभिलेखों के अद्यतन रखरखाव, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता और सक्रियता बरतने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से शालीन, संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, ड्यूटी व्यवस्था दुरुस्त रखने और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा सहित थाना निचलौल के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मिशन शक्ति अभियान:महिलाओं को हेल्पलाइन और अधिकारों की जानकारी दी गई
Advertisement