अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की बस्ती जिले की नगर बाजार इकाई द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ का शुभारंभ 24 दिसंबर को सूर्य पब्लिक स्कूल परिसर में हुआ। यह खेल कुंभ 24 से 27 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ कई खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन बस्ती विभाग के संगठन मंत्री आकाश गौड़ ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि ABVP ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करती है। सूर्य पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सूर्य नारायण उपाध्याय ने शिक्षा के साथ खेलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता भी प्रदान करते हैं। ऐसे आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं। वेद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. वेद ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को नशे व कुप्रवृत्तियों से दूर रखते हैं। डॉ. वेद ने ABVP के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामकृष्ण के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया। सह-संयोजक सत्यम और दुर्गेश ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाई। नगर खेल कुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उद्घाटन दिवस पर खो-खो प्रतियोगिता में 4 टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि 200 मीटर दौड़ में 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आगामी दिनों में कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल और बैडमिंटन सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक सुदृढ़ता, अनुशासन और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है। उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।









































