भिनगा साइबर सेल ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के शिकार एक पीड़ित को 50 हजार रुपए की ठगी गई राशि वापस दिलाई है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम आलोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। थाना को0 भिनगा के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह और साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव के प्रयासों से यह सफलता मिली। शिकायतकर्ता अल्ताब अहमद पुत्र अमीन अहमद, निवासी लक्ष्मपुर बाजार, भिनगा, जनपद श्रावस्ती के बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 50,000 रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। अल्ताब अहमद ने बीते 25 नवंबर को एनसीआरपी पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल थाना कोतवाली भिनगा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी गई पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी।









































