निजी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता:रेहरा बाजार में एपीजे कलाम हाउस ने जीती चैंपियनशिप

6
Advertisement

उतरौला स्थित एचआरए इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस ‘इंटर हाउस गेम चैंपियनशिप’ में एपीजे कलाम हाउस ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर को ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालक एवं गेस एंड स्पोर्ट्स कोच’ महताब आलम की देखरेख में किया गया था। इस चैंपियनशिप में कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अब्दुर्रहमान सिद्दीकी ने फीता काटकर खेलों का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व, अध्यक्ष महोदय ने खिलाड़ियों से बातचीत की, उनके नाम जाने और उनके भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में जानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता की शुरुआत सीनियर कक्षाओं की छात्राओं के ‘म्यूजिकल चेयर’ खेल से हुई। इसमें कक्षा 10 की जानवी ने प्रथम स्थान, कक्षा 12 की रबीउन्नीशा ने द्वितीय स्थान और कक्षा 9 की अनुप्रिया यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राओं के बीच खो-खो का मुकाबला हुआ, जिसमें विक्रम साराभाई हाउस ने जीत दर्ज की। जूनियर कक्षाओं के लिए भी कई रोमांचक खेल आयोजित किए गए। यूकेजी के छात्रों के लिए ‘कलेक्ट द बॉल इन बास्केट’ खेल में हसनैन खान प्रथम, हर्ष यादव द्वितीय और मो. दानियाल तृतीय रहे। कक्षा 1 के ‘ब्लाइंड फोल्ड फीड द बिस्किट’ में अनाबिया और प्रवेश खान ने पहला स्थान, अकिबा खातून और सादिया ने दूसरा, जबकि मो. अयाज़ और शकिब खान ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा 2 के ‘टच द बॉल फर्स्ट’ खेल में मो. तैयब तौसीफ़ प्रथम, शिफा द्वितीय और मो. महमूद रज़ा तृतीय रहे। कक्षा 3 के ‘टेक द बलून बिटवीन द नीज़ एंड वॉक’ में मंतशा ने पहला, इक़रा खान ने दूसरा और परवीन बानो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंत में, कक्षा 4 के ‘कलेक्ट द बॉल फ्रॉम द सर्किल’ में दीपांश ओझा प्रथम, अनामिका द्वितीय और अरनव पांडे तृतीय स्थान पर रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में कोडीन सिरप कांड पर दूसरी FIR:बंद दुकान के नाम पर रजिस्ट्रेशन कर आज़मगढ़ तक सप्लाई का खुलासा
Advertisement