श्यामदेउरवां पुलिस ने चोरी के वांछित आरोपी को पकड़ा: हाजी ज्वैलर्स दुकान से चोरी मामले में हुई गिरफ्तारी – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News

8
Advertisement

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चोरी की घटनाओं के अनावरण और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामदेउरवां पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहजहाँपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के ईशापुर निवासी सूरज सिंह पुत्र कुंवर सिंह के रूप में हुई है। परतावल चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह और उनकी टीम ने जुर्म-जरायम की रोकथाम के दौरान उसे उसके घर से हिरासत में लिया। आरोपी सूरज सिंह मुकदमा से संबंधित वांछित था। यह मामला 4 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था, जब नगर पंचायत परतावल निवासी वादी हाजी मुर्तुजा हुसैन ने शिकायत की थी कि उनकी हाजी ज्वैलर्स दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सामान चुरा लिया था। श्यामदेउरवां थाने में इस संबंध में मु०सं० 361/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान सूरज सिंह का नाम प्रकाश में आया, पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। आरोपी को 24 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सूरज सिंह का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें श्यामदेउरवां थाने में दर्ज चोरी का मामला (मु0अ0सं0 361/2024) और शाहजहाँपुर के पुवायाँ थाने में आर्म्स एक्ट का मामला (मु0अ0सं0 39/2023) शामिल है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में परतावल चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह के साथ कॉन्स्टेबल प्रमोद यादव, राजू कुमार यादव और मनीष सिंह मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच नेशनल हाईवे पर अवैध ब्रेकर: दो दर्जन से अधिक लोग घायल, ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की - Risia(Bahraich) News
Advertisement