बेवा सीएचसी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:65 गर्भवती महिलाओं की जांच, 7 उच्च जोखिम वाली चिन्हित

4
Advertisement

बयारा डुमरियागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में 65 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 7 उच्च जोखिम वाली महिलाएं चिन्हित की गईं। महिला चिकित्सक डॉ. रेखा सिन्हा के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने इन महिलाओं की जांच की और उन्हें इलाज तथा चिकित्सीय परामर्श दिया। जांच के दौरान चिन्हित की गई 7 उच्च जोखिम वाली महिलाओं में खून की कमी पाई गई, जिसके लिए उन्हें आवश्यक उपचार दिया गया। डॉ. रेखा सिन्हा ने बताया कि उच्च रक्तचाप, भ्रूण का असामान्य होना, गंभीर एनीमिया और प्लेसेंटा का विकृत होना जैसे कारण उच्च जोखिम की स्थिति पैदा कर सकते हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में ही उच्च जोखिम वाले लक्षणों की पहचान कर, समय पर इलाज और परामर्श देना है, ताकि जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को नियमित चिकित्सीय जांच करवाने की सलाह भी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की रीता गौतम, स्टाफ नर्स राधा, रजनी सिंह, शारदा, बंदना, सुनीता, रीता दिवाकर, संगीता देवी और सितारा देवी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में भाजपा ने तीन मंडल अध्यक्ष घोषित किए: कार्यकर्ताओं में उत्साह, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की - Risia kasba(Bahraich sadar) News
Advertisement