ठंड के मद्देनज़र पुलिस ने दुकानदारों को किया जागरूक: बरगदवा में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने की हिदायत, संदिग्धों पर नजर रखने को कहा – Bakuldiha(Nichlaul) News

2
Advertisement

बरगदवा पुलिस ने बढ़ते ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर बुधवार की देर शाम कस्बे के दुकानदारों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और सुरक्षा से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने दुकानदारों से कहा कि सभी प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से क्रियाशील अवस्था में रहें। कैमरों का रुख दुकान के प्रवेश द्वार और आसपास के क्षेत्र की ओर होना चाहिए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। यह कदम आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठंड में कोहरे के कारण चोरी, छिनैती और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में दुकानदारों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। पुलिस ने यह भी कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए इस प्रकार का जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में क्षतिग्रस्त कुर्रापुल की मरम्मत:नहर विभाग ने गोपियापुर संपर्क मार्ग पर किया सुधार कार्य
Advertisement