गडौरा चीनी मिल चालू न होने से किसान आक्रोशित: महराजगंज में जल्द पेराई शुरू करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी – Bahuar(Nichlaul) News

6
Advertisement

निचलौल तहसील क्षेत्र की गडौरा जेएचबी शुगर मिल अब तक चालू नहीं हो पाई है, जिससे गडौरा परिक्षेत्र के गन्ना किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है। किसान मिल को जल्द से जल्द संचालित करने की मांग कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि जिले में स्थापित दो चीनी मिलों में से सिसवा शुगर मिल में पेराई शुरू हो चुकी है। वहीं, नवंबर माह समाप्त होने के बावजूद गडौरा चीनी मिल में अब तक पेराई सत्र शुरू नहीं हुआ है। उनका कहना है कि आसपास की अन्य चीनी मिलें लगभग 15 दिन पहले ही पेराई शुरू कर चुकी हैं, जबकि गडौरा मिल ने संचालन की कोई स्पष्ट तिथि घोषित नहीं की है। मिल के चालू होने के इंतजार में किसानों की तिलहन, गेहूं और गन्ने की बुवाई समय पर नहीं हो पा रही है। इससे उनका कृषि चक्र बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। किसानों को आशंका है कि इस देरी से उपज की गुणवत्ता में गिरावट आएगी और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। गन्ना किसान अंबरीश तिवारी, अरविंद पांडेय, संजय राय, रतनलाल श्रीवास्तव, हरिओम पांडेय, सद्दाम हुसैन, मोहनलाल, छोटई, तनवीर और इकबाल सहित अन्य किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि मिल को तुरंत संचालित नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने मिल प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से पेराई सत्र में हो रही देरी को समाप्त कर गडौरा चीनी मिल को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की है। इस संबंध में गडौरा चीनी मिल के जीएम राजेश सिंह ने बताया कि चीनी मिल दिसंबर के पहले सप्ताह में चालू होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही किसानों को सप्लाई टिकट का मैसेज उनके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में अज्ञात बस की टक्कर से युवक की मौत:अयोध्या से लौटते समय NH-27 पर हुआ हादसा, दो घायल
Advertisement