बस्ती जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुर में कूड़ा फेंकने और पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे पर हमला किया गया। इस मारपीट में बेटे के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि मां बेहोश हो गईं। जगन्नाथपुर निवासी नजीबुन्निशा पत्नी बकरीदी ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि यह घटना गत एक जून की शाम को हुई। विपक्षियों ने उनके बेटे उस्मान को मारापीटा। नजीबुन्निशा ने बताया कि जब वह और उनके दूसरे बेटे अब्दुल रहमान व सलीम बीच-बचाव करने आए, तो उन्हें भी पीटा गया। मारपीट के दौरान उनके एक बेटे के सिर में गंभीर चोट लगी और वह स्वयं अचेत होकर गिर गईं। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में ईस्माइलपुर पिपरा, खोड़ारे, गोंडा निवासी शमीम और जगन्नाथपुर, परसरामपुर निवासी यार मोहम्मद, जलील, साफिया खातून व अकलीम शामिल हैं। इन सभी पर सिर पर गंभीर चोट पहुंचाने, बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।









