महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में बीती रात एक झोपड़ी में आग लग गई। यह घटना आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित लक्ष्मी बासफोड़ की कच्ची रिहाइश में हुई। आग लगने के समय परिवार के सभी सदस्य झोपड़ी के अंदर सो रहे थे, लेकिन वे समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें खाद्य सामग्री, बच्चों की किताबें, कपड़े, नगदी, गहने और आवश्यक विद्युत उपकरण शामिल थे। पीड़ित लक्ष्मी बासफोड़ और उनके पति राजेश बासफोड़ ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश के चलते उन्हें लगातार धमका रहे थे। पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि वे अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं, जिसके कारण उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता है। उनका दावा है कि इसी सामाजिक भेदभाव के चलते उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घुघली थाना अध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि पीड़ित पक्ष लिखित शिकायत (तहरीर) देता है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज में झोपड़ी में आग, परिवार बाल-बाल बचा: पीड़ित बोले-हम दलित हैं, इसलिए जिंदा जलाने की कोशिश – Maharajganj News
महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में बीती रात एक झोपड़ी में आग लग गई। यह घटना आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित लक्ष्मी बासफोड़ की कच्ची रिहाइश में हुई। आग लगने के समय परिवार के सभी सदस्य झोपड़ी के अंदर सो रहे थे, लेकिन वे समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें खाद्य सामग्री, बच्चों की किताबें, कपड़े, नगदी, गहने और आवश्यक विद्युत उपकरण शामिल थे। पीड़ित लक्ष्मी बासफोड़ और उनके पति राजेश बासफोड़ ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश के चलते उन्हें लगातार धमका रहे थे। पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि वे अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं, जिसके कारण उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता है। उनका दावा है कि इसी सामाजिक भेदभाव के चलते उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घुघली थाना अध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि पीड़ित पक्ष लिखित शिकायत (तहरीर) देता है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।













