बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रामजानकी मार्ग पर कैसला बाबू गांव के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर पलट गया। टक्कर के कारण ऑटो में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें से ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। दुबौलिया पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला। उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, ऑटो चालक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति भी बन गई थी। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।









































