विकास खंड विक्रमजोत की ग्राम पंचायत केनौना के राजस्व ग्राम केसरिया में एक नीलगाय की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लगभग 24 घंटे पहले एडीओ पंचायत रामरूप सिंह और खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह को दी थी, लेकिन अब तक मृत नीलगाय का निस्तारण नहीं हो सका है। यह घटना गांव के पास स्थित गन्ने के खेत में हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद संबंधित अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। मृत पशु खेत में पड़े रहने से बदबू फैलने लगी है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृत नीलगाय के खुले में पड़े रहने से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन के इस रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है और जल्द से जल्द मृत नीलगाय के निस्तारण की मांग की है। ग्रामीणों ने जिले के उच्च अधिकारियों से इस मामले का संज्ञान लेने और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अपील की है।








