बहूभोज कार्यक्रम में मारपीट:कचूरे गांव में कई लोग घायल, पुलिस जांच जारी

3
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के कचूरे गांव में एक बहूभोज कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घटना 24 नवंबर की रात लगभग 10 बजे हुई, जब कुछ लोगों ने पीड़ित हौसला प्रसाद के घर पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित हौसला प्रसाद ने नगर थाने में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, अभय व निर्भय (पुत्र रघुनाथ), रामजनम (पुत्र रामआशीष) और ज्ञानदीप (पुत्र शिवपूजन) लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ हौसला प्रसाद के घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में हौसला प्रसाद, उनकी बहू गुड़िया (पत्नी भीम), नाती सूरज कुमार (पुत्र अर्जुन) और बेटी राधिका (पत्नी अशोक, निवासी मुनियांव थाना रुधौली) को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को बुलाया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। नगर थाना प्रभारी विश्व मोहन राय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  सड़क हादसे में महिला की हो गई थी मौत:सदर विधायक ने शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना
Advertisement