बस्ती में जमीन विवाद पर मारपीट:गौर थाना क्षेत्र के बलुआ लाला पुरवा 5 लोग घायल, मुकदमा दर्ज

5
Advertisement

बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के बलुआ लाला पुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर पांच लोगों से मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में भगेलू राजभर, उनके दो बेटे और दो बहुएं घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बलुआ लाला पुरवा निवासी भगेलू राजभर ने बताया कि उनके ही गांव के रामतौल, शिवपूजन, करन और शिव कुमार (पुत्रगण सोमई) उनकी जमीन पर कब्जा कर दीवार बना रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। भगेलू राजभर के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और लात-घूसों, थप्पड़ों व डंडों से पीटा। जब उनके बेटे संदीप और अखिलेश बीच-बचाव करने आए, तो उन्हें भी मारा गया। इस मारपीट में भगेलू राजभर, उनके दोनों बेटे और बहुएं अनीता व फुलमती घायल हो गईं। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। गौर थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।

यहां भी पढ़े:  युवक सड़क हादसे में घायल:बलरामपुर में सीएचसी में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
Advertisement