पानी पीने को लेकर मारपीट, गर्भवती महिला घायल: बृजमनगंज में दो भाइयों के बीच विवाद, मुकदमा दर्ज – Brijmanganj(Maharajganj) News

4
Advertisement

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मटिहनवा टोला दुधारवां गांव में नल पर पानी पीने को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक भाई ने अपनी गर्भवती भाभी और भाई को पीटकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, दिनेश और सुरेश नामक दो भाइयों में पानी पीने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। विवाद बढ़ने पर सुरेश ने अपने भाई दिनेश की गर्भवती पत्नी ज्ञानमती देवी पर हमला कर दिया। जब दिनेश अपनी पत्नी को बचाने आया, तो सुरेश ने उसे भी पीटा। मारपीट में ज्ञानमती देवी और दिनेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के बाद पीड़िता ज्ञानमती देवी ने पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ज्ञानमती देवी की तहरीर पर आरोपी सुरेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में 'यातायात माह' शुरू:पुलिस ने संभाली सड़क सुरक्षा की कमान
Advertisement