फखरपुर में सघन चेकिंग अभियान: कुंडासर में 36, मरौचा में 23 चालान किए गए – Fakharpur(Bahraich) News

3
Advertisement

मंगलवार को फखरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 59 वाहनों के चालान किए गए और तीन वाहनों को सीज किया गया। यह अभियान एक साथ कुंडासर चौराहा और मरौचा चौराहा पर संचालित किया गया। थानाध्यक्ष के निर्देश पर कुंडासर चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह और पुलिस बल सुबह से ही अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात रहे। कुंडासर चौराहे पर आने-जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके कागजात, फिटनेस, बीमा और परमिट की गहन जांच की गई। ओवरलोडिंग पाए जाने पर एक डीसीएम और एक ट्रक को सीज किया गया। कुंडसार में चेकिंग के दौरान अन्य कई वाहनों में खामियां मिलने पर कार्रवाई करते हुए कुल 36 चालान किए गए। इसी तरह, मरौचा चौराहे पर पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर विशेष ध्यान दिया। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और कागजातों की कमी जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। मरौचा चौराहे पर नियम तोड़ने वाले एक दोपहिया वाहन को भी सीज किया गया। यहां कुल 23 चालान किए गए। अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग करने और आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की हिदायत भी दी। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
यहां भी पढ़े:  बिरसा मुंडा जयंती पर चार दिवसीय कार्यक्रम संपन्न:बस्ती में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ हुआ समापन, विजेताओं को मिले पुरस्कार
Advertisement