डुमरिया बुजुर्ग कैंप में विद्युत कैंप आयोजित:48 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान किया, 80 ने ओटीएस का लाभ उठाया

2
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा क्षेत्र में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के विद्युत वितरण एवं एकमुश्त समाधान (ओटीएस) अभियान के तहत एक विद्युत कैंप आयोजित किया गया। मरवटिया महुलानी पावर हाउस के अंतर्गत ग्राम डुमरिया बुजुर्ग में अवर अभियंता राजकुमार के निर्देशन में यह कैंप संचालित हुआ। इस कैंप में उपभोक्ताओं की अच्छी भागीदारी रही। कुल 48 उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिलों के रूप में लगभग 10 लाख रुपये जमा किए। वहीं, 80 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का समाधान कराया। अधिकारियों ने बताया कि ओटीएस योजना का उद्देश्य बकाया बिजली बिलों का सरल और राहतपूर्ण निस्तारण करना है, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर फीडर प्रभारी फिरोज अहमद सहित विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें अरुण श्रीवास्तव, वेद प्रकाश त्रिपाठी, रामनयन त्रिपाठी, राजेश्वर त्रिपाठी, सुनील चौधरी, राम सुमेर, मुकेश, जन्नत हुसैन, मनोज त्रिपाठी और ओम प्रकाश शामिल थे, जिन्होंने उपभोक्ताओं की सहायता की। अवर अभियंता राजकुमार ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे और कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ पहुंचाना और उनके बकाया बिलों का निस्तारण सुनिश्चित करना है।
यहां भी पढ़े:  दुर्गावती कॉलेज की कराटे टीम बनारस रवाना: थर्ड उसकाई कप नेशनल चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा - Chhapaiya(Maharajganj sadar) News
Advertisement