श्रीदत्तगंज के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालूबनकट के अलीनगर गांव में मंगलवार रात एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान गीता देवी (49) पत्नी रामबरन यादव के रूप में हुई है। मृतका के भाई ने मामले में परिवार के सदस्यों के खिलाफ साजिशन खाने में ज़हर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई रंजीत यादव पुत्र रामदेव निवासी ग्राम बिजौरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे गीता देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोंडा ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रंजीत यादव ने थाना तहरीर में आरोप लगाया है कि मृतका के देवर राम प्रकाश यादव और उनकी पत्नी श्रीकांत ने बहन गीता देवी के खाने में ज़हर मिलाकर उसे जानबूझकर खिला दिया, जिससे उसकी मृत्यु हुई। तहरीर में यह भी कहा गया है कि श्रीकांत के भाई प्रदीप यादव ने इस पूरी साजिश की योजना बनाने और उसे अंजाम दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार मृतका के पति रामबरन यादव आठ माह से मुंबई में रोजगार के सिलसिले में हैं। उनके पांच बेटियां और एक बेटा है, जिसमें दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा बस्ती में रहकर पढ़ाई करता है। घर में मृतका के अलावा तीन बेटियां थीं। मृतका के भाई ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। थाना प्रभारी रेहरा बाजार दुर्गेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अलीनगर में महिला की संदिग्ध मौत:भाई ने हत्या का आरोप लगाया; पुलिस ने जांच शुरू की
श्रीदत्तगंज के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालूबनकट के अलीनगर गांव में मंगलवार रात एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान गीता देवी (49) पत्नी रामबरन यादव के रूप में हुई है। मृतका के भाई ने मामले में परिवार के सदस्यों के खिलाफ साजिशन खाने में ज़हर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई रंजीत यादव पुत्र रामदेव निवासी ग्राम बिजौरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे गीता देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोंडा ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रंजीत यादव ने थाना तहरीर में आरोप लगाया है कि मृतका के देवर राम प्रकाश यादव और उनकी पत्नी श्रीकांत ने बहन गीता देवी के खाने में ज़हर मिलाकर उसे जानबूझकर खिला दिया, जिससे उसकी मृत्यु हुई। तहरीर में यह भी कहा गया है कि श्रीकांत के भाई प्रदीप यादव ने इस पूरी साजिश की योजना बनाने और उसे अंजाम दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार मृतका के पति रामबरन यादव आठ माह से मुंबई में रोजगार के सिलसिले में हैं। उनके पांच बेटियां और एक बेटा है, जिसमें दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा बस्ती में रहकर पढ़ाई करता है। घर में मृतका के अलावा तीन बेटियां थीं। मृतका के भाई ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। थाना प्रभारी रेहरा बाजार दुर्गेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।









































