पुलिस ने त्योहारों से पहले यातायात नियमों पर किया जागरूक:पैदल गश्त के दौरान पीए सिस्टम से बजाए गए जागरूकता जिंगल

4
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने पैदल गश्त की। यह गश्त क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के कस्बा भिनगा में की गई। इसमें थाना प्रभारी कोतवाली भिनगा योगेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी महिला थाना पुष्प लता और यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम सहित पुलिस बल शामिल था। पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीए सिस्टम) का उपयोग कर यातायात संबंधी जागरूकता जिंगल बजाए। इसके माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों, सुरक्षित आवागमन और उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। घने कोहरे को देखते हुए सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा न करने की भी सलाह दी गई। जनपद पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तत्पर है। आगामी त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  विधायक सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिले:बस्ती में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर संवेदना व्यक्त की, सहयोग का आश्वासन दिया
Advertisement