पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने शिवपुरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र को चालू करवाने के लिए ऊर्जा राज्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी सुश्री ज्योति राय को सौंपा। यह उपकेंद्र 26 साल पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अब तक इसे चालू नहीं किया जा सका है। बलरामपुर जिले की तुलसीपुर विधानसभा के हर्रैया सतघरवा विकास खंड के मुख्यालय शिवपुरा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में गर्मियों में बिजली की गंभीर समस्या रहती है। लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित महराजगंज के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने के कारण यह ओवरलोड रहता है, जिससे क्षेत्रवासियों को कम वोल्टेज और लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। हर्रैया सतघरवा ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर 1 जनवरी 1999 को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शिवपुरा का शिलान्यास तत्कालीन ऊर्जा राज्य मंत्री श्री लल्लू सिंह चौहान ने किया था। यह उपकेंद्र निर्धारित समय में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन 26 वर्षों बाद भी इसे चालू नहीं किया गया है। बिजली की कमी और अंधेरे का फायदा उठाकर बनकटवा रेंज से खतरनाक जंगली जानवर क्षेत्र में प्रवेश कर हमला करते रहते हैं। इससे लोग अपने घरों से बाहर या छतों पर भी चैन से सो नहीं पाते हैं। सौभाग्य योजना के तहत हर्रैया सतघरवा विकास खंड में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हर्रैया का निर्माण जल्दबाजी में किया गया, जिससे कुछ हद तक बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ। इसके बाद 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मथुरा का भी प्रस्ताव किया गया है, लेकिन 26 वर्षों से बनकर तैयार खड़े शिवपुरा उपकेंद्र पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बलरामपुर नगर सहित पूरे जिले में गर्मी के मौसम में कम वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है। बार-बार फ्यूज उड़ने, तारों के शॉर्ट होने और ट्रांसफार्मर जलने जैसी घटनाओं से लोगों को परेशानी होती है। ज्ञापन में इन सभी समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की गई है। इस अवसर पर समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल के साथ संजीव श्रीवास्तव, अभय शुक्ल, मोहम्मद यासीन, मदन गोपाल उपाध्याय, राम प्रसाद, स्वप्निल श्रीवास्तव, सारिक खान, इरफान खान और संदीप शुक्ल समेत क्षेत्र के कई अन्य लोग मौजूद रहे।
शिवपुरा विद्युत उपकेंद्र 26 साल बाद भी चालू नहीं:पूर्व सांसद प्रत्याशी ने ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने शिवपुरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र को चालू करवाने के लिए ऊर्जा राज्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी सुश्री ज्योति राय को सौंपा। यह उपकेंद्र 26 साल पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अब तक इसे चालू नहीं किया जा सका है। बलरामपुर जिले की तुलसीपुर विधानसभा के हर्रैया सतघरवा विकास खंड के मुख्यालय शिवपुरा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में गर्मियों में बिजली की गंभीर समस्या रहती है। लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित महराजगंज के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने के कारण यह ओवरलोड रहता है, जिससे क्षेत्रवासियों को कम वोल्टेज और लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। हर्रैया सतघरवा ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर 1 जनवरी 1999 को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शिवपुरा का शिलान्यास तत्कालीन ऊर्जा राज्य मंत्री श्री लल्लू सिंह चौहान ने किया था। यह उपकेंद्र निर्धारित समय में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन 26 वर्षों बाद भी इसे चालू नहीं किया गया है। बिजली की कमी और अंधेरे का फायदा उठाकर बनकटवा रेंज से खतरनाक जंगली जानवर क्षेत्र में प्रवेश कर हमला करते रहते हैं। इससे लोग अपने घरों से बाहर या छतों पर भी चैन से सो नहीं पाते हैं। सौभाग्य योजना के तहत हर्रैया सतघरवा विकास खंड में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हर्रैया का निर्माण जल्दबाजी में किया गया, जिससे कुछ हद तक बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ। इसके बाद 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मथुरा का भी प्रस्ताव किया गया है, लेकिन 26 वर्षों से बनकर तैयार खड़े शिवपुरा उपकेंद्र पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बलरामपुर नगर सहित पूरे जिले में गर्मी के मौसम में कम वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है। बार-बार फ्यूज उड़ने, तारों के शॉर्ट होने और ट्रांसफार्मर जलने जैसी घटनाओं से लोगों को परेशानी होती है। ज्ञापन में इन सभी समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की गई है। इस अवसर पर समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल के साथ संजीव श्रीवास्तव, अभय शुक्ल, मोहम्मद यासीन, मदन गोपाल उपाध्याय, राम प्रसाद, स्वप्निल श्रीवास्तव, सारिक खान, इरफान खान और संदीप शुक्ल समेत क्षेत्र के कई अन्य लोग मौजूद रहे।









































