दैनिक भास्कर संवाददाता बस्ती जिले के परसुरामपुर ब्लॉक की हैदराबाद पंचायत के प्रधान प्रधान मोहम्मद मुसीब से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
बस्ती,परसरामपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हैदराबाद प्रधान मोहम्मद मुसीब ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य करवाए गए हैं जैसे CC Road , खड़ंजा , नवीन नाली निर्माण ,नाली मम्मत,प्राथमिक विद्यालय पर cc रोड तथा ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए RRC सेंटर यानि कूड़ा घर बनवाया गया है, साथी ग्राम पंचायत में बहुत सारी नालियों का मरम्मत करवाया गया है। वा इंटरलॉकिंग Interlocking रोड निर्माण कार्य भी हुए हैं। वृद्धा पेंशन, साठ साला, विधवा पेंशन,आदि लाभार्थियों को लाभ दिलाने का कार्य करवाया है।साथ ही ग्राम प्रधान ने बताया कि अगर मुझे पुनः जनता जनार्दन का आशीर्वाद (मौका) मिलता है तो ग्राम पंचायत में बचे शेष विकास कार्य को बखूबी करूंगा।और अच्छी तरीके से करूंगा। दैनिक भास्कर हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले दिखाता है,इसके लिए पूरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































