ग्रामीणों पर बाघ का हमला, दो गंभीर घायल:नवाबगंज क्षेत्र में खेत देखने जाते समय हुई घटना

2
Advertisement

नवाबगंज थाना क्षेत्र में बाघ के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब चैनैनी गांव निवासी दोनों ग्रामीण खेत देखने के लिए मल्हीपुर थाना क्षेत्र के माल्ही चौराहा की ओर जा रहे थे। रास्ते में स्थित एक बाग में घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान, नागे ने अपनी लाठी से वार कर बचाव करने का प्रयास किया, जिससे बाघ का पंजा उसे लगा। बाघ ने देबा के सिर पर हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उनकी जान बचाई। इसके बाद, घायलों को माल्ही चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल के आसपास बहराइच जिले का अब्दुल्लागंज जंगल और श्रावस्ती जिले का हरदत्त नगर गिरंट जंगल स्थित है। इस कारण क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही बनी रहती है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

यहां भी पढ़े:  बरावा हरगुन में क्रॉस नाली टूटी:ग्रामीण परेशान, आवागमन बाधित; दुर्गंध और बीमारियों का खतरा
Advertisement