Home उत्तर प्रदेश पैकोलिया में झाड़ियों से मिला नवजात का शव:लाल कपड़े में देख सहमे...

पैकोलिया में झाड़ियों से मिला नवजात का शव:लाल कपड़े में देख सहमे लोग, पुलिस जांच में जुटी

6

जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर शाम झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। बभनान-हरैया मार्ग पर स्थित पूरे पैकोलिया गांव में स्थित ‘गुरुदेव पैलेस मैरेज हाल’ के पड़ोस में एक खेत से सटी झाड़ियों में राहगीरों ने नवजात का शव पड़ा देखा। राहगीरों की सूचना पर गांव के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया में यह मामला लोक-लाज के डर से नवजात को फेंके जाने का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है। साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही पैकोलिया पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाने के बाद नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस आसपास के लोगों और स्थानीय अस्पतालों के रिकॉर्ड खंगालने की योजना बना रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाल ही में किन घरों या केंद्रों में प्रसव हुआ था। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मामले पर जानकारी देते हुए पैकोलिया के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बस्ती भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे मौत के सटीक कारणों और समय का पता चल सके।

यहां भी पढ़े:  देवरनिया में एक रात में कई चोरियां:गुमटी और घरों से लाखों का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com