प्रधान जी के दावे-वादे:एकोना ब्लॉक की सौरुपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता इकौना जिले के एकोना ब्लॉक की सौरुपुर पंचायत के प्रधान प्रधान बुधना सौरुपुर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं बुधना सौरुपुर के प्रधान, गाँव में, जो सरकारी योजनाएँ आती हैं और सरकार पैसा देती है, उससे मैंने नाली, खड़ंजा, आरसीसी, इंटरलॉकिंग, शौचालय और स्नानघर जैसे काम करवाए हैं। एक आरसी केंद्र का भी निर्माण हुआ है। विधवा पेंशन का काम भी हुआ है और आवास भी उपलब्ध हुए हैं। और विद्यालय में भी काम हुआ है। अगर जनता हमें दुबारा मौका देती है तो बचे हुए काम पूरा करेंगे

यहां भी पढ़े:  एसएसबी ने सीमावर्ती महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शुरू किया:बलरामपुर में 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement