दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के पनियारा ब्लॉक की जंगल जरलाहा युर्फ तेंदुहैया पंचायत के प्रधान ब्रह्मानंद धारिया से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मेरा नाम ब्रम्हानंद धारियां है। मैं पनियरा ब्लाक के ग्राम पंचायत जंगल जरलहा उर्फ तेंदुअहिया का वर्तमान प्रधान हु। मुझे गांव की जनता ने वर्ष 2021 भारी मतों से चुनाव जिताया था। मैने अपने गांव में सरकार की मंशा के अनुरूप गांव में जो समस्या हो चाहे सड़कों की समस्या हो चाहे नाली की समस्या हो स्कूल का कायाकल्प हो बखूबी उस कार्य को मैंने किया। गांव में मैने बनवाया नाली बनवाया इंटरलॉकिंग बनवाया सीसी रोड बनवाया। उन्होंने कहा कि उनके गांव में पांच विद्यालय है पांचो विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय का कायाकल्प करवाया टायल लगवाया बाउंड्री वॉल करवाया। मुझे इन सभी कार्यों को करने के लिए पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी और पनियरा के ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला का भी भारी सहयोग मिला है अगर जनता ने मुझे दोबारा पंचायत के चुनाव में प्रधान बनाया तो बचे हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: पनियारा ब्लॉक की जंगल जरलाहा युर्फ तेंदुहैया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Paniyara(Maharajganj) News
दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के पनियारा ब्लॉक की जंगल जरलाहा युर्फ तेंदुहैया पंचायत के प्रधान ब्रह्मानंद धारिया से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मेरा नाम ब्रम्हानंद धारियां है। मैं पनियरा ब्लाक के ग्राम पंचायत जंगल जरलहा उर्फ तेंदुअहिया का वर्तमान प्रधान हु। मुझे गांव की जनता ने वर्ष 2021 भारी मतों से चुनाव जिताया था। मैने अपने गांव में सरकार की मंशा के अनुरूप गांव में जो समस्या हो चाहे सड़कों की समस्या हो चाहे नाली की समस्या हो स्कूल का कायाकल्प हो बखूबी उस कार्य को मैंने किया। गांव में मैने बनवाया नाली बनवाया इंटरलॉकिंग बनवाया सीसी रोड बनवाया। उन्होंने कहा कि उनके गांव में पांच विद्यालय है पांचो विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय का कायाकल्प करवाया टायल लगवाया बाउंड्री वॉल करवाया। मुझे इन सभी कार्यों को करने के लिए पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी और पनियरा के ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला का भी भारी सहयोग मिला है अगर जनता ने मुझे दोबारा पंचायत के चुनाव में प्रधान बनाया तो बचे हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































