सादुल्लानगर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन:महाराज ने गोकर्णोपाख्यान, राजा परीक्षित के जन्म की कथाएं सुनाईं

9
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन अयोध्या धाम से पधारे आचार्य स्वामी इंद्रेश जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से महान पापियों का भी उद्धार होता है। उन्होंने बताया कि भागवत भगवान की आत्मा है और यह मानव जीवन को सही मार्ग दिखाने वाली अमूल्य धरोहर है, जिससे जीवन में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संचार होता है। ग्राम विशुनपुर खरहना में चल रही कथा के दौरान आचार्य इंद्रेश जी महाराज ने गोकर्णोपाख्यान, राजा परीक्षित के जन्म तथा बारह भगवानों के प्रकट होने की कथाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जीवन के दोष दूर होते हैं और आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है। कथा का शुभारंभ यजमान शेषराम विफई गुप्ता द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ कथा का श्रवण किया। इस दौरान हुए भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की हैं। कथा का क्रम आगामी दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें श्रीकृष्ण जन्म, विविध लीलाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा। इस अवसर पर मुकेश गुप्ता, रवि गुप्ता, आदर्श गुप्ता, आरुष गुप्ता, वासु गुप्ता, राकेश गुप्ता, गौतम, रामप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात बस ने मारी टक्कर:छावनी के राम-जानकी तिराहा सर्विस रोड पर कोहरे के कारण हादसा
Advertisement