दैनिक भास्कर संवाददाता बस्ती जिले के बस्ती ब्लॉक की महसो खास पंचायत के प्रधान अशोक वर्मा प्रधान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं अशोक वर्मा ग्राम पंचायत महसो खास विकासखंड बस्ती सदर, जिला बस्ती का हूँ। मैं अपने 5 साल के कार्यकाल में बहुत सारी सड़कें जो खराब पड़ी थीं, उन्हें सही करवाया और बनवाया भी है। नाली का कार्य भी करवाया। हमारा प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय है, उसका भी हमने कायाकल्प किया है। और एक प्राथमिक विद्यालय, हमारा फर्स्ट है, उसका भी हमने कायाकल्प करवाया। मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रोत्साहन द्वारा हमें पिछले वर्ष 30 लाख रुपये पुरस्कृत किया गया था, जिससे मैंने बारात घर बनवाया, जो इस समय पूर्णतः चल रहा है और उसकी बुकिंग भी जारी है। और पंचायत भवन का भी कायाकल्प करवाया। बाकी नाली, सड़क, खड़ंजा आदि की मरम्मत तो चलती ही रहती है। इन 5 सालों में हमारे सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। थोड़ा बहुत जो रह गया है, यदि आप लोगों का आशीर्वाद और जनता का स्नेह-प्यार मिला और मैं दोबारा प्रधान बनता हूँ, तो सारी व्यवस्थाएं पूर्ण हो जाएंगी। धन्यवाद।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































