प्रधान जी के दावे-वादे:बढ़नी ब्लॉक की रेडवारिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी ब्लॉक की रेडवारिया पंचायत के प्रधान मोहम्मद मुस्तफा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मोहम्मद मुस्तफाग्राम पंचायत प्रधान रेडवारिया के दावे वादे बढ़नी ब्लॉक के रेडवरिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत हुई दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी ब्लॉक के रेडवरिया पंचायत के प्रधान मोहम्मद मुस्तफा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
यहां भी पढ़े:  नगर बाजार में अलाव की व्यवस्था से मिली राहत:कड़ाके की ठंड में पंचायत की पहल की सराहना
मैं मोहम्मद मुस्तफा ग्राम पंचायत रेडवारिया ग्राम प्रधान हूं। मैं पिछले पास सालों में अपने ग्राम पंचायत में नाली, सड़क, खड़ंजा, चक रोड, अस्पताल, में काम तो किया ही। साथ ही जो सबसे बेहतरीन कार्य मुझे नजर आया वह था अस्पताल जहां हमारे क्षेत्र के रेडवारिया, बगही आदि गांव के लोगों ने सही समय से दवा करवा सकते हैं।
यहां भी पढ़े:  घुघली पुलिस ने किशोरी को बरामद किया: गांव के युवक पर अपहरण का आरोप, मां ने एसपी से की थी शिकायत - Puraina(Maharajganj sadar) News
इसके अलावा जो मुझसे कार्य छूट गया, अपने ग्राम पंचायत में कम से कम खेल के लिए एक मैदान जो मेरे ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सके। इसके अलावा यदि जनता ने मुझे साथ दिया तो आने वाले 5 सालों में और भी शानदार कार्य करने का कोशिश करूंगा और जनता की नजरों में खरा उतरने की कोशिश करूंगा। हकीकत दिखाने के लिए दैनिक भास्कर की पूरी टीम को मेरा हृदय से आभार धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  डीएम ने स्टाम्प शुल्क वसूली का निरीक्षण किया:बलरामपुर के धर्मपुर में विक्रय विलेखों की जांच की
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement