दैनिक भास्कर संवाददाता इकौना जिले के एकोना ब्लॉक की सेमगढ़ा पंचायत के प्रधान सेंमगढा प्रधान प्रतिनिधि छब्बन खान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं छब्बन खां, प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सेमगढा, विकास खंड इकौना, जनपद श्रावस्ती। मेरा कार्यकाल साढ़े चार वर्ष पूरा हो चुका है। मैं अपने कार्यकाल में विभिन्न प्रकार के काम कराए हैं, जैसे इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, आरआरसी, नाडेफ़, शौचालय, नाली, वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन, आवास, सोकफिट इत्यादि। और अगर जनता 2026 में फिर से मौका देती है, तो बचे हुए सारे काम पूरे करा दूंगा।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































