महराजगंज के घुघुली थाना क्षेत्र के पौहरिया गांव में गुरुवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव गन्ने के खेत में मिला। शव से दुर्गंध आ रही थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और हत्या की आशंका जताई जा रही है। खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखा और तत्काल इसकी सूचना घुघुली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। घुघुली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि गन्ने के खेत से बरामद शव एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का है। शव लगभग एक माह पुराना प्रतीत हो रहा है और उस पर जंगली जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान भी मिले हैं। इस कारण मृतक की पहचान करना फिलहाल मुश्किल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के अनुसार, फोरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। साथ ही, मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। इस घटना के बाद से गाँव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
महराजगंज के पौहरिया गांव में अज्ञात अधेड़ का शव मिला: गन्ने के खेत से बरामद, हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी – Maharajganj News
महराजगंज के घुघुली थाना क्षेत्र के पौहरिया गांव में गुरुवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव गन्ने के खेत में मिला। शव से दुर्गंध आ रही थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और हत्या की आशंका जताई जा रही है। खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखा और तत्काल इसकी सूचना घुघुली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। घुघुली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि गन्ने के खेत से बरामद शव एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का है। शव लगभग एक माह पुराना प्रतीत हो रहा है और उस पर जंगली जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान भी मिले हैं। इस कारण मृतक की पहचान करना फिलहाल मुश्किल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के अनुसार, फोरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। साथ ही, मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। इस घटना के बाद से गाँव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।









































