बहराइच में आवास सूची से नाम कटे: नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, DM से शिकायत करने पहुंचे – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से सटे चहलवा ग्राम के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम काटे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच की मांग की है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने बताया कि उनकी ग्राम सभा में लगभग चार सौ परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हैं। हालांकि, उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कर पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने इस मामले में कहा कि यदि सूची में सुधार नहीं किया गया, तो ग्रामीण बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं में पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यदि यह स्थिति नहीं सुधरी तो जिला मुख्यालय तक धरना दिया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की इंताहा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement