तुलसीपुर थाना क्षेत्र के सेखुईनिया खुर्द गांव में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोप है कि लाठी-डंडों से पीटकर मदन (45) पुत्र रामलाल पासवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। परिजनों ने तत्काल मदन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बहराइच ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा मृतक के भाई साजन ने तुलसीपुर थाने में तहरीर दी है। इसमें ग्रामवासी छोटू पुत्र नान बच्चा पासवान, पहलवान पुत्र नान बच्चा पासवान और बड़कऊ पुत्र लालता प्रसाद पासवान को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
गन्ना तोड़ने को लेकर विवाद, एक की मौत:तुलसीपुर में लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, मुकदमा दर्ज
तुलसीपुर थाना क्षेत्र के सेखुईनिया खुर्द गांव में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोप है कि लाठी-डंडों से पीटकर मदन (45) पुत्र रामलाल पासवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। परिजनों ने तत्काल मदन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बहराइच ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा मृतक के भाई साजन ने तुलसीपुर थाने में तहरीर दी है। इसमें ग्रामवासी छोटू पुत्र नान बच्चा पासवान, पहलवान पुत्र नान बच्चा पासवान और बड़कऊ पुत्र लालता प्रसाद पासवान को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।









































