ककरहा रेंज में अवैध शीशम की लकड़ी जब्त: वन विभाग ने बिना परमिट कटान पर तीन पिकअप पकड़ीं – Mihinpurwa(Bahraich) News

9
Advertisement

बहराइच के मोतीपुर स्थित ककरहा रेंज के राम सहायपुरवा गांव में अवैध रूप से शीशम के पेड़ों की कटाई और लकड़ी की ढुलाई के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार शाम मिली सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शीशम की लकड़ी से लदी तीन पिकअप गाड़ियों को जब्त कर लिया। इन वाहनों को रेंज कार्यालय ले जाया गया। ककरहा के क्षेत्रीय वनाधिकारी डी.पी. कनौजिया ने जानकारी दी कि उन्हें अवैध रूप से काटी गई शीशम की लकड़ी को पिकअप वाहनों से ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होने पर वन कर्मियों की एक टीम गठित की गई और तत्काल कार्रवाई की गई। मौके पर लकड़ी से संबंधित वैध कागजात मांगे गए, लेकिन कोई भी काश्तकार या जिम्मेदार व्यक्ति आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। रेंज अधिकारी के अनुसार, जब्त की गई शीशम की लकड़ी और तीनों पिकअप वाहनों को रेंज कार्यालय में सुरक्षित खड़ा किया गया है। लकड़ी के स्वामित्व और कटान से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। यदि निर्धारित समय के भीतर वैध परमिट या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान और तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन संपदा का अवैध दोहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  पयागपुर में 80 जोड़ों का सामूहिक विवाह: 10 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत - Payagpur News
Advertisement