श्रावस्ती जिले के बन्ठिहवा गांव में एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर गिट्टी-मौरंग गिराने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह घटना श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड सिरसिया के ग्राम सभा सिटकहवा के बन्ठिहवा गांव की है। बन्ठिहवा चौराहे से बकवा जाने वाले मार्ग पर बन्ठिहवा गांव निवासी पुल्लूर ने निर्माण सामग्री गिरा दी है। सड़क पर गिट्टी-मौरंग के ढेर लगे होने के कारण वाहनों और पैदल यात्रियों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क से इस सामग्री को तत्काल हटवाया जाए ताकि किसी को आवागमन में असुविधा न हो।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में सड़क पर गिट्टी-मौरंग, आवागमन ठप:बन्ठिहवा गांव में पुल्लूर ने गिराई...









































