प्रधान जी के दावे-वादे:बलरामपुर ब्लॉक की खगैजोत पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के बलरामपुर ब्लॉक की खगैजोत पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान आशीष कुमार सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं आशीष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान खगईजोत, सदर विकास खंड बल्लामपूर। मैंने अपने गांव में सीसी रोड, इंटर लाकिंग, शमशान की बाउंड्री वाल, सारे स्कूलों में टायल्स का काम, स्कूलों में, मैदान में, इंटर लाकिंग का काम, नाली, खड़ंजा, और हमारे गांव में विधवा, विद्धा लाभार्थी को पेंसन है, राशन कार्ड धाराक जिनको जो समस्या थी काम कराया । एसआईआर में काम किया, लोगों बुला के उनका फॉर्म भराया, जिनके नाम नहीं मिले या लिस्ट में नाम नहीं छूट रहा था, उनका सारा काम करवाया है, मैं अपने ग्राम सभा को अच्छे से साफ़-सफाई रखता हूँ, और हमारे ग्राम सभा में कोई दिक्कत नहीं है, और आने वाले कुछ समय में फिर से ग्राम सभा के चुनाव होने वाले है चुनाव में अगर जो जनता मुझे फिर मौका देती है, तो मैं और भी अधिक से अधिक विकास करूँगा, जो हमारे काम छूट गए हैं थोड़ा बहुत, उनको अगले बार में पूरा करने के पूरी कोशिश करूँगा।
यहां भी पढ़े:  बाग में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव:श्रावस्ती में घर पर मां के पास रात में सोई, नींद खुली तो चारपाई पर नहीं थी
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement