प्रधान जी के दावे-वादे:इटवा ब्लॉक की कथेला शार्की पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता इटवा जिले के इटवा ब्लॉक की कथेला शार्की पंचायत के प्रधान अजमतुन्निशा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मै मो ईशा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत दुफैडिया विकास क्षेत्र इटवा , जनपद सिद्धार्थ नगर का मूल निवासी हूं। मैंने अपने पाँच साल के कार्यकाल में लोगों के लिए, हमारे गांव के विकास के लिए इंटरलॉकिंग, नाली, कचरा घर, ई-रिक्शा, पंचायत भवन आदि विभिन्न कार्य किए हैं। अगर इस बार लोगों ने, हमारे गांव के समस्त निवासियों ने, मुझे चाहा और उनका आशीर्वाद व दुआ मेरे साथ रही, तो जो भी बचे हुए कार्य हैं, उन्हें मैं पूरा करूंगा। आप लोग तब तक के लिए देखते रहिए और पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में अहम कार्यक्रम का आयोजन:सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, हेल्पलाइन नंबर बताए
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement