बिशुनपुर कोड़र में बाघ ने युवती पर हमला किया, मौत:लकड़ी तोड़ने गई थी; वन विभाग ने इलाके में बढ़ाई गश्त

8
Advertisement

पचपेड़वा के बिशुनपुर कोड़र ग्राम पंचायत में बिशुनपुर डीह गांव के जंगल में ईंधन की लकड़ी तोड़ने गई 25 वर्षीय युवती कमला पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना आज सुबह करीब 8 बजे हुई। कमला, जो बुधई की पुत्री थी, ईंधन की लकड़ी के लिए जंगल में गई थी, तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाघ के हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मृतका कमला के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कमला के अलावा एक भाई और एक बहन हैं। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में डीएम ने राजस्व वसूली की समीक्षा की:अवैध शराब, ओवररेटिंग रोकने के निर्देश दिए
Advertisement