बहराइच में सरकारी शराब दुकान पर मिलावटी शराब मिली: आबकारी विभाग की छापेमारी में खुलासा, एक हिरासत में – Bahraich News

8
Advertisement

बहराइच जिले के जरवल इलाके में स्थित एक सरकारी शराब की दुकान में आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान मिलावटी शराब मिली। इस घटना से हड़कंप मच गया। बरामद शराब को सीज कर दुकान के मुनीम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आबकारी निरीक्षक विपिन कुमार (क्षेत्र चार) को जरवल की कंपोजिट शराब की दुकान पर मिलावटी शराब की बिक्री की सूचना मिली थी। इसके बाद निरीक्षक आदित्य कुमार, विमल वर्मा और आबकारी सिपाही गुड्डू कुमार, रीतू सिंह की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी मिलावटी शराब की बोतलें बरामद हुईं। टीम ने बरामद शराब को कब्जे में ले लिया और उसकी बिक्री कर रहे देवांग नामक युवक को हिरासत में ले लिया। जरवल थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 61, 64 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(04), 338, 340(2), 274, 275 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  रेहराबाजार की महत्वपूर्ण सड़क जर्जर:आवागमन दूभर, ग्रामीण कर रहे निर्माण की मांग
Advertisement