ओवरलोड गन्ने के ट्रैक्टर-ट्रॉली से खतरा:लालगंज रोड पर जाम, राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी

7
Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र में महादेवा-लालगंज मार्ग पर ओवरलोड गन्ने के ट्रैक्टर-ट्रॉली से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांटा केंद्र से गन्ना लादकर ले जाने वाले ये ट्रैक्टर-ट्रॉली महादेवा चौराहे पर रोजाना जाम का कारण बन रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। स्थानीय निवासी मनीष, रमेश, हरिश्चंद्र, लवकुश और आदित्य ने बताया कि ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण स्कूली बच्चों और अन्य राहगीरों की जान को खतरा बना रहता है। सड़क किनारे चलते समय स्कूली बच्चों को हमेशा दुर्घटना का डर सताता रहता है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) विभाग द्वारा इन ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई न होने से इनके चालकों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आरटीओ विभाग के अधिकारी पंकज से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि जगह-जगह जांच अभियान लगाकर इस पर अंकुश लगाया जा रहा है

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:अज्ञात चौपहिया वाहन ने मारी टक्कर, चालक फरार
Advertisement