बेगमपुर गांव में सफाई व्यवस्था ठप:सड़कों-गलियों में कूड़े के ढेर, ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रानीसीर के मजरा बेगमपुर गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। गांव की मुख्य सड़कों और गलियों में जगह-जगह कूड़े तथा गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कई दिनों से सफाईकर्मी गांव नहीं पहुंचे हैं। इसके परिणामस्वरूप नालियां जाम हो गई हैं और सड़कों पर गंदा पानी व कचरा फैल गया है। इस स्थिति से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों रईस अहमद, सलीम, रामनिवास, शब्बीर अहमद और मुन्नालाल का कहना है कि इस बदहाल व्यवस्था से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर गांव की सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है। उनका कहना है कि यह समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ही इसका एकमात्र समाधान है। यहां देखिए दो तस्वीरें…

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के चंद्रावा गांव में सांप:दहशत के बाद वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल
Advertisement