श्रावस्ती में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन महिला कल्याण विभाग, श्रावस्ती और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (नीति आयोग) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक जमुनहा के खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह न करने और इसे रोकने की शपथ दिलाई गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के प्रति जागरूक करना है। यह जागरूकता कार्यक्रम ब्लॉक जमुनहा क्षेत्र के कई गांवों में संचालित किया गया। इनमें लक्ष्मणपुर, गंगापुर, गजोबरी, भरथा, कानीबोझी, प्रतापपुर, मलंगांव और मल्हीपुर खुर्द जैसे गांव शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह के दुष्परिणामों, इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों और बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों से अपील की गई कि वे इस सामाजिक कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने में सक्रिय सहयोग करें। इस अभियान में देहात इंडिया संस्था से सारजन वर्मा, सरोज देवी, श्रीपाल और सरोज पटेल ने सक्रिय सहभागिता निभाई। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया। कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों को सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त भविष्य प्रदान करना है। इसका उद्देश्य श्रावस्ती जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना भी है।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में बाल विवाह उन्मूलन अभियान:बीडीओ ने जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारंभ





































